गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bus accident in pune, 4 dies, 18 injured
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अप्रैल 2023 (09:24 IST)

पुणे में ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 18 घायल

पुणे में ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 18 घायल - bus accident in pune, 4 dies, 18 injured
मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा
मंदिर के पास ट्रक ने बस को मारी टक्कर
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
Pune accident news : महाराष्ट्र के पुणे जिले में मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मंदिर के पास एक ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
पुलिस के अनुसार, सतारा से ठाणे के डोम्बिवली जा रही निजी यात्री बस जब स्वामीनारायण मंदिर के समीप पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों और ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि 18 यात्री घायल हो गए।
 
ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था जिसके कारण ट्रक बस से टकरा गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद चिकित्सा आपात सेवा का दल घटनास्थल पर पहुंचा।
 
पुणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद ने बताया कि वाहन चालकों में थकान एक प्रमुख समस्या है जिससे निपटने की आवश्यकता है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि सभी नागरिक रात के समय वाहन चलाते समय आवश्यक एहतियात बरते। यात्रा शुरू करने से पहले पर्याप्त आराम करें, नियमित विराम लें और सड़क पर अन्य चालकों का भी ध्यान रखें। (भाषा)