मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Water from 156 countries reached Ayodhya, Ramlala will be anointed
Last Updated : शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (19:40 IST)

अयोध्‍या पहुंचा 156 देशों का जल, रामलला का होगा अभिषेक

अयोध्‍या पहुंचा 156 देशों का जल, रामलला का होगा अभिषेक - Water from 156 countries reached Ayodhya, Ramlala will be anointed
  • रामनगरी अयोध्या पहुंचा 156 देशों का जल
  • जलाभिषेक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
  • RSS के प्रचारक इंद्रेश अपने सहयोगियों के साथ जल लेकर पहुंचे
अयोध्या। Sri Ram Janmabhoomi Ayodhya : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या, जहां काफी लंबे संघर्ष के बाद भव्य दिव्य श्रीरामजन्म भूमि का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है। उसी रामनगरी अयोध्या में 156 देशों का जल पहुंच गया है, जिसे आरएसएस के प्रचारक इंद्रेश अपने सहयोगियों के साथ लेकर यहां पहुंचे।

अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ, जय श्रीराम के नारे लगाए गए, महिलाओं ने नाचते-गाते अयोध्या में प्रवेश किया, ढोल-नगाड़े के बीच 156 देशों के जल का स्वागत किया गया।

जल के साथ आए लोकेश जिंदल, जो कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं, उन्‍होंने बताया कि मेरा सिर्फ इतना ही कहना है कि जो 156 देशों का जल आया है वो इस बात को दर्शाता है कि वसुदेव कुटुंबकम के अंदर पूरी सृष्टि समाई है, उसको दर्शाते हुए हम पूरे देश-विदेश से जल लाए हैं, जिसे अर्पित करेंगे।

वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी टीनापुरी जिंदल ने बताया कि हम 156 देशों की पवित्र नदियों के जल को यहां लाए हैं। इस जल से यह भवना प्रकट होती है कि हम अनेकता में एकता पर भरोसा करते हैं, साथ ही लगभग सभी धर्मों के देशों का जल इसमें मिला है, जो यह दर्शाता है कि जो भक्ति की भावना होती है, देशप्रेम की भावना होती है, जो भाईचारा व सौहार्द की भावना होती है, वो कोई धर्म-जाति नहीं देखती।

23 अप्रैल को रामलला का 156 नदियों के जल से अभिषेक होगा, हिंदू, मुस्लिम, सिख सभी धर्मों के देशों से यह जल लिया गया है। इस कार्यक्रम का दिल्ली स्टडी ग्रुप कर रहा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जलाभिषेक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की भी इस कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद है।