असम में 5 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, वापस बांग्लादेश भेजे गए
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि 4 महिलाओं सहित 5 बांग्लादेशी नागरिकों को बुधवार को असम के करीमगंज जिले से पकड़ लिया गया और वापस बांग्लादेश भेज दिया गया। उन्हें पड़ोसी राज्य त्रिपुरा से करीमगंज में प्रवेश करने की कोशिश करते समय असम पुलिस ने पकड़ लिया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि हमारे असम पुलिस के कर्मी भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगातार निगरानी रख रहे हैं और घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के लिए सतर्क हैं। उन्होंने कहा कि अफरोजा जहीरुल सरदार, टुम्पा हक, रिदोय एसके, अखी एसके और लखीपुर अख्तर- इन बांग्लादेशी नागरिकों को तड़के पकड़ लिया गया और वापस भेज दिया गया।
बांग्लादेश में हाल में हुई अशांति के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूर्वोत्तर में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह ने कहा कि असम पुलिस भी सीमा पर सतर्कता बनाए हुए है ताकि किसी भी व्यक्ति को अवैध रूप से राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जाए।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta