शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 245 elephants died in last 3 years in Odisha
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 मार्च 2023 (17:09 IST)

ओडिशा में पिछले 3 सालों में 245 हाथियों की मौत

ओडिशा में पिछले 3 सालों में 245 हाथियों की मौत - 245 elephants died in last 3 years in Odisha
भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले 3 सालों में 245 हाथियों की मौत हुई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते बताया कि 2019 से 2022 तक 245 हाथियों की मौत हुई है। ओडिशा के वन एवं पर्यावरण मंत्री पीके अमाट ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि जिन 245 हाथियों की मौत हुई, उनमें 6 शिकारियों के हाथों मारे गए।
 
मंत्री ने बताया कि कथित रूप से हाथियों को मारने तथा उनके दांतों एवं बाघ की खाल की तस्करी करने को लेकर 47 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हाथी के 39 दांत, बाघ की 1 खाल और बाघ के 9नाखून आरोपियों के पास से बरामद किए गए हैं।
 
हालांकि मंत्री का कहना था कि पिछले 3 सालों में ओडिशा के जंगल में कोई बाघ नहीं मारा गया। अमाट ने कहा कि राज्य सरकार ने बाघों एवं उनके पर्यावासों की सुरक्षा के लिए शिकाररोधी शिविर स्थापित किए हैं तथा विशेष दस्ते बनाए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta