मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 states, 2 accidents, kills a family
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 मई 2023 (14:17 IST)

2 राज्य, 2 हादसे, 1 परिवार पूरी तरह खत्म

accident
लखनऊ/भोपाल। उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में हुए दो सड़क हादसों में 2 परिवार खत्म हो गए। एक हादसा यूपी के अलीगंज में हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं दूसरा मध्यप्रदेश के हरदा जिले में हुआ, जहां एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। 
 
यूपी की राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें तेज गति से आ रही एक एसयूवी की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। यह दुर्घटना मंगलवार की रात उस समय घटी जब एसयूवी ने स्कूटी पर जा रहे परिवार को टक्कर मार दी। पुलिस ने कहा कि दोपहिया वाहन उस एसयूवी के नीचे फंस गया और एसयूवी वाहन उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया।
 
उन्होंने बताया कि दंपति और उनके बच्चों को किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचना राम सिंह (35), उसकी पत्नी (32) और 10 वर्ष एवं सात वर्ष के दो बच्चों के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया।
 
हरदा में 4 लोगों की मौत : दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बुधवार को टायर फटने के बाद एक कार पेड़ से टकरा गई और उसमें अचानक आग लग गई, जिससे उसमें सवार एक महिला सहित 4 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार से थे। टिमरनी पुलिस थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि हादसा नौसर एवं पोखरनी गांवों के बीच सुबह करीब 7 बजे हुआ।
 
उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये लोग दीपगांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव वरकला लौट रहे थे। पटेल ने बताया कि कार का एक टायर फट गया, जिसके बाद वाहन एक पेड़ से टकरा गया और उसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने कार को अपनी चपेट में ले लिया और उसमें सवार चारों लोग वाहन के अंदर फंस गए और उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस उनको बचाने के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।
 
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अखिलेश कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, शिवानी कुशवाहा और आदर्श चौधरी के रूप में हुई है, लेकिन उनकी सही उम्र का अभी पता नहीं चल पाया है। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
सलकनपुर में 211 करोड़ से बनने वाले देवी लोक की CM शिवराज ने रखी आधारशिला