बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 coaches of a goods train derailed near Bokaro in Jharkhand
Last Updated : गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (10:32 IST)

झारखंड में बोकारो के निकट मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, 15 ट्रेनों का मार्ग बदला

झारखंड में बोकारो के निकट मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, 15 ट्रेनों का मार्ग बदला - 2 coaches of a goods train derailed near Bokaro in Jharkhand
रांची। झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) में तुपकडीह स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी (goods train) के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।

 
15 ट्रेनों का मार्ग बदला : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा संभाग के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुमित नरूला ने बताया कि इस्पात ले जा रही एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे कल रात करीब 9 बजे बोकारो जिले के तुपकाडीह स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए। हमने 14 एक्सप्रेस ट्रेनों समेत 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है।

 
उन्होंने बताया कि मालगाड़ी बोकारो इस्पात संयंत्र से इस्पात लेकर जा रही थी और तुपकडीह एवं बोकारो स्टेशनों के बीच मुख्य लाइन पर उसके 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। उनके अनुसार यह घटना तुपकडीह स्टेशन के उत्तरी केबिन यार्ड के पास हुई और इससे बोकारो-गोमो खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। नरूला ने कहा कि प्रभावित लाइनों में से एक को ठीक कर लिया गया है जबकि सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए दूसरी लाइन का काम चल रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बारिश की वजह से पीएम मोदी का पुणे दौरा टला, महाराष्‍ट्र को देने वाले थे 22,600 करोड़ की सौगात