• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 2 brothers shot dead in Meerut
Written By
Last Updated :मेरठ , शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (09:56 IST)

मेरठ में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, तनाव

मेरठ में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, तनाव - 2 brothers shot dead in Meerut
मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले में छेड़छाड़ के विवाद में कुछ लोगों ने दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार देर शाम फलावदा इलाके के सनौता गांव में छेड़छाड के विरोध में  शाहरुख, सलमान, गुलफान, अमीर, धर्मवीर आदि ने मुलसाद (22) और उसके बड़े भाई दिलशाद (24) को गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद तनाव को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
 
इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने एक आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। (वार्ता)