गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mahoba news in hindi
Written By
Last Modified: महोबा , शुक्रवार, 8 सितम्बर 2017 (14:14 IST)

शादी का झांसा देकर 7 माह तक यौन शोषण

Mahoba news
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती के यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
 
पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने शुक्रवार को यहां बताया कि पनवाड़ी कस्बे के तिवारी पुरा निवासी युवती
को आरोपी युवक हरीप्रकाश ने शादी का झांसा देकर करीब सात महीने पहले अपने प्रेमजाल में फंसाकर बलात्कार का शिकार बनाया था। 
 
काफी समय से वह युवती को अपनी पत्नी बताकर विभन्न शहरों में किराए पर मकान लेकर रहता रहा। पिछले कुछ समय से यह दोनों पनवाड़ी कस्बे में ही रह रहे थे। शादी के लिए दबाव डालने पर युवक के हर बार टाल देने पर युवती और उसके परिजनों का धैर्य जवाब दे गया।
 
पीड़ित युवती ने विवाद के बाद प्रकरण की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके पुलिस ने जांच शुरू की है। पीड़ित युवती का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गौरी लंकेश हत्याकांड, भाजपा के निशाने पर कांग्रेस