शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Meerut
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (10:23 IST)

मेरठ में रंजिश के चलते छात्र की गोली मारकर हत्या

मेरठ में रंजिश के चलते छात्र की गोली मारकर हत्या - Meerut
मेरठ। उत्तरप्रदेश में मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में कुछ लोगों ने घर के दरवाजे पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
 
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार रात करीब 10.15 बजे कंकरखेड़ा इलाके में पंकज और मनीष अनिल के घर के दरवाजे पर गोली चलाने लगे। इस दौरान एक गोली अनिल के 15 वर्षीय पुत्र हर्षित को जा लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना का कारण रंजिश बताया गया है। हर्षित कक्षा 8 में पढ़ता था।
 
उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने पंकज और उसकी मां के अलावा मनीष नामक युवक को नामजद किया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एसआईटी को मिलीं रेयान स्कूल में कई खामियां