• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ryan International School
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (10:31 IST)

एसआईटी को मिलीं रेयान स्कूल में कई खामियां

एसआईटी को मिलीं रेयान स्कूल में कई खामियां - Ryan International School
नई दिल्ली/ गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न हत्या मामले में 3 सदस्यों वाली विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच रिपोर्ट में स्कूल के प्रशासनिक स्तर पर कई खामियां मिली हैं।
 
एसआईटी की जांच में पता चला कि स्कूल के सीसीटीवी कैमरे खराब थे और स्कूल में सभी जगह कैमरे नहीं लगे थे। स्कूल के कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन भी नहीं करवाया गया था। स्कूल की चहारदीवारी टूटी हुई थी। स्कूल के कर्मचारियों के लिए अगल-अलग शौचालय की व्यवस्था नहीं थी।
 
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न के साथ कुकर्म की कोशिश करने के बाद उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। रेयान समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेयान पिंटो ने इस मामले में जांच पूरी होने तक स्कूल को दोषी नहीं ठहराए जाने की अपील की।
 
इससे पहले बच्चों के अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने रविवार को लगातार दूसरे दिन भी उग्र प्रदर्शन किया और स्कूल के शीशे तोड़े और आसपास की दुकानों को आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ जिसमें कुछ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं।
 
प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के बाहर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभिभावक स्कूल का लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं। प्रद्युम्न के माता-पिता के साथ ही ज्यादातर अभिभावकों ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बढ़ते एनपीए के लिए बड़े चूककर्ता जिम्मेदार : जेटली