शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 19622 corona case in Kerala, 132 people died
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 अगस्त 2021 (21:25 IST)

केरल में 20 हजार से कम Corona केस, 132 लोगों की मौत

केरल में 20 हजार से कम Corona केस, 132 लोगों की मौत - 19622 corona case in Kerala, 132 people died
तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और राज्य में सोमवार को इस संक्रमण के 19 हजार 622 नए मामले दर्ज किए गए तथा 132 लोगों की इसके कारण मौत हुई। 
 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में सोमवार को 22 हजार 563 लोगों ने इस महामारी को मात दी। राज्य में इस जानलेवा विषाणु के कारण अब तक 20,673 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1 लाख 17 हजार 216 नमूनों की कोरोना की जांच की गई तथा पॉजिटिविटी दर 16.74 रही। राज्य में आज तक 3 करोड़ 13 लाख 92 हजार 529 नमूनों को कोरोना की जांच के लिए भेजा गया है।
 
मौजूदा समय में राज्य में 5 लाख 39 हजार 97 मरीजों को या तो उनके घर में या संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों में निगरानी में रखा गया है। वहीं, आज इस संक्रमण से ग्रसित 2,641 लोगों को आज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें
जन्माष्टमी पर योगी बोले, हे बांके बिहारी! Corona रूपी राक्षस का अंत करें...