गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather update india
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 अगस्त 2021 (09:44 IST)

Weather update : कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, कहां-कहां होगी बारिश, जानिए मौसम का हाल

Weather
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक देश में मानसून के एक बार फिर से एक्टिव होने से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। आने वाले दिनों में दिल्ली-यूपी-उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
 
वहीं आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में 1 सितंबर तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश, कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है। 
 
केरल के लिए ऑरेंज अलर्ट : केरल के कुछ क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में लगभग 10 सेंटीमीटर बारिश हुई। राज्य में भारी बारिश का दौर जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के नौ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
 
विभाग ने रविवार दोपहर को कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। अन्य सभी जिलों को ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें
Uttarakhand : पिथौरागढ़ में बादल फटने से मची तबाही 7 लापता, 2 शव बरामद