रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 10 thousand masks distributed free at Bangla Sahib Gurdwara in Delhi
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मार्च 2020 (19:30 IST)

Corona virus : दिल्ली में बंगला साहिब गुरुद्वारा में 10 हजार मास्क मुफ्त में वितरित

Corona virus : दिल्ली में बंगला साहिब गुरुद्वारा में 10 हजार मास्क मुफ्त में वितरित - 10 thousand masks distributed free at Bangla Sahib Gurdwara in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबन्धक समिति ने कोरोना विषाणु से बचाव के लिए रविवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा बंगला साहिब में 10 हज़ार मास्क वितरित किए। समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुद्वारा में मास्क वितरित करते हुए कहा कि समिति ने मुफ्त मास्क बांटने का निर्णय बाजार में इसकी महंगी कीमतों के मद्देनज़र किया है। इससे आम आदमी को बचाव के लिए जरुरी उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें।

उन्होंने बताया कि कोरोना विषाणु से लड़ाई में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक समिति सरकार और समाज के साथ एक जुटता से खड़ी और दिल्ली के सभी गुरुद्वारों में मुफ्त मास्क तथा अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा बंगला साहिब में 10 हज़ार मास्क जरुरतमंदों को बांटे गए तथा लोगों की मांग और जरूरत के हिसाब से आगामी दिनों में अन्य गुरुद्वारों में भी मास्क तथा अन्य उपकरण मुफ्त दिए जाएंगे।

सिरसा ने बताया कि समिति के मुख्यालय गुरुद्वारा रकाबगंज में आने वाले सभी आगुंतकों को हैंड सैनिटिज़ेर से हाथ साफ करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार में लिप्त Yes Bank संकट को लेकर CBI जांच शुरू