गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 4 killed in hotel collapse in China
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मार्च 2020 (14:38 IST)

चीन में होटल ढहने से 4 की मौत, इमारत में थे कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति

China
फूझो। चीन के फूजिआन प्रांत में एक होटल की इमारत गिरने से 4  लोगों की दबने से मौत हो गई। प्रशासन ने रविवार को 4 लोगों के मरने की पुष्टि की है। क्वानझाऊ शहर में स्थित शिंजिया होटल की इमारत शनिवार को लगभग 7 बजे गिरने से 71 लोग फंस गए जिसमें 42 लोगों को बचा लिया गया जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना के वक्त होटल में कुछ काम चल रहा था। होटल के मालिक को पुलिस ने पकड़ लिया है। क्वांझू शहर के स्थानीय अग्निशमन विभाग ने 200 से अधिक दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा, जबकि फ़ुज़ियान प्रांत ने 800 से अधिक अग्निशमन कर्मियों और सात बचाव श्वानों के साथ 11 खोजी और बचाव दल भेजे हैं।

आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बचाव के साथ मदद करने और दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक कार्य दल को क्वांझू भेजा है। मंत्रालय ने पीड़ितों के बचाव के लिए सभी प्रयासों का आग्रह किया और आपदाओं की रोकथाम पर जोर दिया। दुर्घटनास्थल राहत एवं बचाव कार्य जारी है। 
ये भी पढ़ें
13 साल की उम्र में हथगोले से उखड़ गई थीं बांहें, इच्छाशक्ति से बदला जिदंगी जीने का नजरिया, पढ़िए मालविका अय्यर की कहानी