शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US disaster in Tennessee
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 मार्च 2020 (08:53 IST)

अमेरिका के टेनेसी में तूफान से तबाही, इमारतें ध्वस्त, उड़े बिजली के खंभे

अमेरिका के टेनेसी में तूफान से तबाही, इमारतें ध्वस्त, उड़े बिजली के खंभे - US disaster in Tennessee
वॉशिंगटन। अमेरिका के टेनेसी राज्य में आए भीषण तूफान में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। इस तूफान से इमारतें ध्वस्त हो गईं और बिजली के खंभे उखड़ गए।
 
तूफान के चलते दक्षिण अमेरिकी राज्य में प्राइमरी चुनाव के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए समय बढ़ा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि घरों के तूफान की चपेट में आने के बाद स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे। हजारों लोगों के घरों में बिजली गुल हो गई है।
 
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने ट्वीट किया कि अपनी रक्षा कीजिए। यह बहुत ही खतरनाक तूफान है। गवर्नर बिल ली ने मंगलवार देर रात टि्वटर पर बताया कि मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। मेयर जॉन कूपर ने बताया कि करीब 150 लोगों को चिकित्सा केंद्रों तक ले जाया गया है जबकि शहर में करीब 50 इमारतें ढह गई हैं। (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
Corona Virus live Updates : इटली से आए 15 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव