शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. live Updates : 50 thousand free from infection
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मार्च 2020 (22:17 IST)

Corona Virus live Updates : गुड़गांव में पेटीएम का कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया

Corona Virus live Updates : गुड़गांव में पेटीएम का कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया - live Updates : 50 thousand free from infection
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और यह वायरस यूरोप के कई देशों समेत 70 देशों में फ़ैल चुका है। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आकर विश्व के 77 देशों में अब तक लगभग 3200 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 92533 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...

- गुजरात में अब तक कोरोना वायरस के एक भी मामले की पुष्टि नहीं, कम से कम तीन संदिग्ध अस्पताल में।
- विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में दो विदेशी पर्यटकों के सर्दी और खांसी से पीड़ित पाए जाने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया।
- पेटीएम के दफ्तर को सेनेटाइज किया गया। 
- पेटीएम ने कहा- कुछ दिन घर से काम करें कर्मचारी। 
- मरीज को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
- इटली से लौटा पेटीएम का कर्मचारी कोरोना से संक्रमित। सोमवार को आया था दफ्तर।
- अहमदाबाद में कोरोना का संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती।
- कोरोना वायरस को देखते हुए राष्ट्रपति भवन में इस वर्ष नहीं होगा परंपरागत होली मिलन समारोह का आयोजन।
- आईएमएफ के 189 सदस्य देशों ने लिया संकल्प। कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित देशों को करेंगे हर संभव मदद।
- प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- हालात से निपटने के लिए सरकार सक्रिय, प्रधानमंत्री कर रहे स्थिति की निगरानी। 
- ब्रसेल्स में ईयू एजेंसी में कोरोना वायरस का पहला मामला आया सामने।
- पॉलैंड में कोरोना वायरस का पहला मामला आया सामने।
- सरकार ने संसद में दी जानकारी- चीन से 766 लोगों को बाहर निकाला है जिनमें 723 भारतीय और 43 विदेशी नागरिक शामिल हैं।
- विदेशों में 17 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित। इनमें से जापान के क्रूज जहाज से 16 मामले आए हैं जबकि यूएई से 1 भारतीय इनमें शामिल हैं।
- कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य समिति की बैठक कल होगी। 
- केरला की हेल्थ मंत्री केके शैलजा ने कहा कि वुहान से लौटे 3 छात्रों की स्थिति अब सामान्य है। अब उन्हें घर भेज दिया गया है।  

- सभी प्रदेश अध्यक्षों को चिठ्ठी लिखेंगे भाजपा अध्यक्ष
- कोरोना के डर से होली मिलन समारोह में न शामिल होने की अपील
- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हैदराबाद का दौरा टाला
- रैली में शामिल होने के हैदराबाद जाने वाले थे अमित शाह
- कोरोना वायरस के कारण बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप अब मनीला में
- कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले 88 लोगों की जांच की जा रही है : केजरीवाल

- आगरा के संदिग्ध मरीजों का रिश्तेदार है दिल्ली का कोरोना संक्रमित व्यक्ति।
- आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ मुकेश वत्स ने बुधवार को बताया कि 'दिल्ली में करोना वायरस का रोगी और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती रोगी रिश्ते में साला-जीजा हैं।
- उन्होंने कहा कि हमने परीक्षण के लिए 13 नमूने लिए थे जो एक संयुक्त परिवार के थे। इनमें से 6 में कारोना वायरस के कुछ लक्षण पाए गए हैं और उन्हें इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है।
- कोरोना वायरस से अमेरिका भी डरा
- जापान ने कहा ओलंपिक तय समय पर ही होंगे 
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 3 बजे बुलाई मंत्री समूह की बैठक
- डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि अब तक 5 लाख 89 हजार लोगों की जांच की गई
- देश में पहले चरण में 15 लैब बनाई गई, 19 और लैब बनाएंगे
- देश में 28 कोरोना पाजिटिव मरीजों में से 3 मरीज ठीक हुए
 
- कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जयपुर में वाइल्ड लाइफ कॉन्फ्रेंस रद्द
- जयपुर में 19 से 26 मार्च तक होनी थी वाइल्ड लाइफ कॉन्फ्रेंस
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करने वाले थे
- वाइल्ड लाइफ कॉन्फ्रेंस में 60 देशों के प्रतिनिधि मेहमान थे 

- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, हमने कोरोना वायरस को लेकर अस्पतालों के अधिकारियों की बैठक की।
- कोरोना मरीज 1 मीटर दूर से संक्रमण फैला सकता है। इसका वायरस हवा में भी जिंदा रहने की क्षमता रखता है। 
- ईरान में कोरोना रोकथाम के लिए लैब बनाएगा भारत। 
- ईरान की सहायता के लिए 4 वैज्ञानिक भेज रहे हैं। 
- ईरान में लैब में जांच करने के बाद ही भारत लाया जाएगा। 
- कोरोना एक दूसरे को छूने से भी होता है। 
- पार्टी समारोहों में जाने से बचें।
- हैंडशेक की जगह नमस्ते करें। 

- 16 विदेशी और 12 भारतीयों में कोरोना पॉजटिव। 
- कोरोना पॉजिटिव होने पर आराम करें। 
- मास्क पहने रहें ताकि संक्रमण नहीं फैले। 
- कोरोना होने पर खुब पानी पिजिए। 
- भारत में अब तक कुल 28 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्‍टि।
- इटली से आए 17 लोगों में कोरोना पॉजिटिव।
- आगरा में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
- केरल में कोरोना पीड़ित 3 व्यक्ति ठीक हुए। 
- एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच जारी।
- दिल्ली सरकार से अस्पताल में इंतजाम करने को कहा। 
- कोरोना के लिए अलग वार्ड बनाने के निर्देश। 
- एयरपोर्ट कर थर्मल स्क्रिनिंग की व्यवस्था की गई। 
- होली मिलन समारोहोंं में नहीं जाएंगे पीएम मोदी, कोरोना वायरस की वजह से लिया फैसला 
- मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दुनिया भर के विशेषज्ञ सार्वजनिक समारोह से बचने की सलाह दे रहे हैं। इस वजह से मैंने इस साल फैसला लिया है कि किसी भी होली मिलन समारोह में नहीं जाऊंगा। 
- इटली से आए 21 पर्यटकों में से 15 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव
- ITBP के छावला स्थित कैंप में रखे गए हैं पर्यटक
- स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में जानकारी दी
- बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ ही एम्स और सफदरगंज अस्पताल के अधिकारी भी शामिल। 
- कोरोना वायरस के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 जारी 
- नोएडा के 6 संदिग्धों के नमूने जांच में निगेटिव, डीएम बोले, स्‍कूल बंद करने का आदेश नहीं।
- अब महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 6 संदिग्ध, निगरानी के लिए रखा गया अलग।
- दक्षिण कोरिया में बुधवार को कोरोना वायरस के 142 और मामले सामने आए। हालांकि एक दिन पहले रिपोर्ट हुए मामलों की तुलना में यह संख्या काफी कम है।
 
- ईरान, यूरोप और दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच चीन से अच्छी खबर भी आ रही है क्योंकि वहां इस वायरस से हजारों लोग ठीक होकर अब अपने घर लौट रहे हैं।
- वहीं अमेरिका में स्कूलों और सबवे में साफ-सफाई का काम चल रहा है और टीके की खोज तेज हो गई है।
- ईरान के सर्वोच्च नेता ने सेना को आदेश दिया है कि वह इस वायरस से मुकाबले में स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद करें। इस वायरस से ईरान में अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है।
- ईरान में मरने वालों में खामेनी के विश्वासपात्र, वेटिकन में ईरान के पूर्व राजदूत और हाल में संसद के निर्वाचित सदस्य शामिल हैं।
 
- पूरे विश्व में कोरोना के संक्रमण से प्रभावित लोगों में से अब तक लगभग 50 हजार लोगों को इससे मुक्ति दिलाई गई है।
- घातक कोरोना वायरस के प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने संक्रमण को रोकने के लिए एक करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता की पेशकश की है। इस निधि का इस्तेमाल विशेष रूप से कमजोर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली वाले कमजोर देशों में किया जाएगा। 

- इस वायरस से संक्रमित होने के कारण चीन में 2981, दक्षिण कोरिया में 31, ईरान में 77, इटली में 52, जापान में छह, फ्रांस में चार, स्पेन में एक और अमेरिका में छह लोगों की मौत हो गई है।
- कोरोना वायरस ने ईरान की संसद की नींद उड़ा दी है क्योंकि इस देश के 23 सांसद इससे पीड़ित हो चुके हैं।
- वहीं दक्षिण कोरिया में तेजी से फैल रहे इस वायरस से निपटने के लिए एक नया कदम उठाया गया है। यह कदम है ‘ड्राइव थ्रू टेस्टिंग’ जिसके तहत वाहन में सवार रहने के दौरान ही चिकित्साकर्मी लोगों के बुखार या सांस में तकलीफ की जांच कर रहे हैं।
 
- ईरान, यूरोप और दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच चीन से अच्छी खबर भी आ रही है क्योंकि वहां इस वायरस से हजारों लोग ठीक होकर अब अपने घर लौट रहे हैं।
- वहीं अमेरिका में स्कूलों और सबवे में साफ-सफाई का काम चल रहा है और टीके की खोज तेज हो गई है।
- ईरान के सर्वोच्च नेता ने सेना को आदेश दिया है कि वह इस वायरस से मुकाबले में स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद करें। इस वायरस से ईरान में अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है।
- ईरान में मरने वालों में खामेनी के विश्वासपात्र, वेटिकन में ईरान के पूर्व राजदूत और हाल में संसद के निर्वाचित सदस्य शामिल हैं।
- फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को फ्रांस के अधिकारियों से इस वायरस से निपटने के लिए फ्रांस के अधिकारियों को मास्क के भंडारण और उत्पादन को अपने हाथ में लेने के लिए कहा है।