• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Do not shake hands if you want to avoid corona, say hello
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 मार्च 2020 (20:59 IST)

कोरोना से बचना है तो न मिलाएं हाथ, कहें नमस्ते

कोरोना से बचना है तो न मिलाएं हाथ, कहें नमस्ते - Do not shake hands if you want to avoid corona, say hello
अहमदाबाद। गुजरात के पड़ोसी राज्य राजस्थान समेत देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ मामले सामने आने के बाद राज्य की सर्वाधिक आबादी वाले शहर अहमदाबाद के महानगरपालिका आयुक्त आईएएस अधिकारी विजय नेहरा ने लोगों से अभिवादन के लिए पारंपरिक भारतीय पद्धति यानी दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते कहने की सलाह दी है।
 
नेहरा ने आज पत्रकारों से कहा कि हाथ मिलाने यानी हैंड शेक से बचें और नमस्ते कहें क्योंकि यह कोरोना वायरस से बचने का एक सबसे आसान और प्रभावी तरीका है।
 
उन्होंने इस संबंध में आज अपने ट्‍वीट संदेश में कहा कि ‘नमस्ते अहमदाबाद, अब जब हम कोरोना वायरस यानी सीओवीआईडी 19 से निपटने के लिए तैयार हो रहे हैं तो एक सबसे आसान और बहुत ही प्रभावी तरीका है कि हम हाथ मिलाने यानी हैंड शेक को ना कहे और नमस्ते का अपनाएं।
 
नेहरा ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी से इस संदेश को अधिक से अधिक प्रसारित करने का आग्रह भी किया।
 
ज्ञातव्य है कि गुजरात, जहां अब तक कोरोना प्रभावित चीन और अन्य देशों से एक हजार से अधिक लोग लौट चुके हैं, में अब तक इसका एक भी मामला नहीं पाया गया है। हालांकि इससे निपटने के लिए राज्यभर में व्यापक तैयारियां की गई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Pulwama Attack : 'आतंकी को मदद' पहुंचाने के आरोप में NIA ने कश्मीर में एक पिता-पुत्री को किया गिरफ्तार