मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England players will not join hands on Sri Lanka tour due to Corona virus: Joe Root
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 मार्च 2020 (17:15 IST)

कोरोना वायरस के कारण श्रीलंका दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी : जो रूट

कोरोना वायरस के कारण श्रीलंका दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी : जो रूट - England players will not join hands on Sri Lanka tour due to Corona virus: Joe Root
लंदन। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है कि उनके खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण श्रीलंका दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे। रूट से सोमवार को कोरोना वायरस से जुड़ा सवाल पूछा गया। इंग्लैंड की टीम 2 टेस्ट की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जा रही है। 
 
रूट ने कहा कि हाथ मिलाने की जगह खिलाड़ी एक-दूसरे का अभिवादन मुट्ठियां टकराकर करेंगे। हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट से पूर्व और इसके दौरान इंग्लैंड टीम के कई सदस्यों को पेट में तकलीफ और फ्लू की समस्या से जूझना पड़ा था। 
 
रूट ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में बीमारी से टीम के सदस्यों के परेशान होने के बाद हम न्यूनतम संपर्क की अहमियत को अच्छी तरह समझते हैं और हमारी मेडिकल टीम ने रोगाणुओं और जीवाणुओं को फैलने से रोकने के लिए हमें व्यावहारिक सलाह दी है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हम एक-दूसरे के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे, इसकी जगह मुट्ठियां टकराएंगे और हम नियमित तौर पर हाथ धोएंगे तथा हम मिले जीवाणु रोधी वाइप्स और जेल से सतहों को साफ करेंगे।’
ये भी पढ़ें
मैक्सवेल ने टी20 ब्लास्ट के लिए लंकाशर के साथ अनुबंध बढ़ाया