मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia cricket team all-rounder Ellyse Perry out of T20 World Cup
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 मार्च 2020 (16:35 IST)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी पैरी टी-20 विश्व कप से बाहर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी पैरी टी-20 विश्व कप से बाहर - Australia cricket team all-rounder Ellyse Perry out of T20 World Cup
सिडनी। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसकी स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप से बाहर हो गईं।
 
सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की करीबी जीत के दौरान रन आउट करने का प्रयास करने के बाद पैरी को मैदान से लड़खड़ाते हुए बाहर जाते हुए देखा गया था।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि पैरी 4 बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के गुरुवार को सिडनी में होने वाले सेमीफाइनल और अगर टीम आगे बढ़ी तो रविवार को होने वाले फाइनल में नहीं खेल पाएंगी।
 
चोट की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह इस महीने होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगी।
 
टीम डॉक्टर पिप इंग ने बयान में कहा कि एलिस के दाएं पैर की मांसपेशी में शीर्ष ग्रेड की चोट है जिसके कारण उन्हें खेल से लंबे समय तक दूर रहना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के कारण श्रीलंका दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी : जो रूट