रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Porel can also dismiss a big batsman like Virat Kohli: Arun Lal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 मार्च 2020 (00:00 IST)

विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज को भी आउट कर सकता है पोरेल : अरुण लाल

विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज को भी आउट कर सकता है पोरेल : अरुण लाल - Porel can also dismiss a big batsman like Virat Kohli: Arun Lal
कोलकाता। बंगाल रणजी टीम के कोच अरुण लाल ने कहा कि तेजी से उभरते हुए तेज गेंदबाज इशान पोरेल राष्ट्रीय टीम के लिए तैयार है और उनके पास भारतीय कप्तान विरोट कोहली को भी परेशान करने की क्षमता है। 
 
बंगाल के 21 साल के इस तेज गेंदबाज की अंदर आती गेंद पर भारतीय बल्लेबाल लोकेश राहुल भी गच्चा खाकर पगबाधा हो गए। पोरेल ने कर्नाटक की पहली पारी में भी 5 विकेट लिए थे। 
 
अरुण लाल ने यहां कर्नाटक और बंगाल के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के तीसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘वह अभी शानदार लय में है। वह ऐसी गेंदबाजी कर रहा है जिस पर (लोकेश) राहुल और विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज भी आउट हो सकते है।’ 
 
उन्होंने कहा, वह कितनी सटीक गेंदबाजी कर रहा आप उसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि वह लेग स्टंप के बाहर एक भी गेंद नहीं फेंक रहा। वह हर समय बल्लेबाज की परीक्षा लेता है। वह ज्यादा रन भी नहीं देता जिससे दबाव बनता है। राहुल अभी शानदार लय में है और उन्हें सस्ते में आउट करना बड़ी कामयाबी है। पोरेल ने इससे पहले लीग मैच में आंध के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी का विकेट चटकाया था।
ये भी पढ़ें
व्यापमं घोटाला : पूर्व परीक्षा नियंत्रक की 58.48 लाख की संपत्ति जब्त