बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. All the contestants in my weight category are strong rivals: Sakshi
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मार्च 2020 (23:26 IST)

मेरे वजन वर्ग के सभी दावेदार मजबूत प्रतिद्वंद्वी: साक्षी

Bengaluru
बेंगलुरु। भारतीय पहलवान और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने सोमवार को कहा कि उनके भार वर्ग में कोई विशेष (अलग) तरह की चुनौती नहीं है और सभी दावेदार मजबूत है। साक्षी ने कहा कि उनका ध्यान ओलंपिक क्वालीफायर्स पर है। 
 
उन्होंने कहा, ‘मेरे भारवर्ग में सभी दावेदार मजबूत है। ऐसे नहीं है कि कोई लंबे समय तक चैम्पियन बना रहे। सभी लगभग बराबर है। ऐसे कोई चुनौती नहीं है कि कोई पहलवान या देश ज्यादा मजबूत है।’ 
 
यहां एक कार्यक्रम में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2020 के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हमारी महिला पहलवानों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने जापान की पहलवानों को हराकर 3 स्वर्ण हासिल किए।’
ये भी पढ़ें
चेन्नई के पहले अभ्यास सत्र में धोनी का शानदार स्वागत