शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. I am constantly working on my weaknesses: Bajrang Punia
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 मार्च 2020 (20:32 IST)

मैं अपनी कमजोरियों पर लगातार काम कर रहा हूं : बजरंग पूनिया

मैं अपनी कमजोरियों पर लगातार काम कर रहा हूं : बजरंग पूनिया - I am constantly working on my weaknesses: Bajrang Punia
बेंगलुरु। चोटी के पहलवान बजरंग पूनिया ने सोमवार को कहा कि वह अपनी कमजोरियों विशेषकर ‘लेग डिफेन्स’ पर काम कर रहे हैं ओर उनका ध्यान इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक पर टिका है। 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं लेग डिफेन्स की कमजोरी के कारण अंक गंवाता रहा हूं। मैं ओलंपिक की तैयारियों के लिए 2 या 3 टूर्नामेंट में खेलूंगा। मैं आक्रमण और रक्षण दोनों पर काम कर रहा हूं। ओलंपिक 2020 पर हमारा ध्यान है और इसलिए मैं सभी क्षेत्रों पर काम कर रहा हूं।’ 
 
पूनिया ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि जबसे उन्होंने अपनी कमजोरियों पर काम करना शुरू किया तब से काफी सुधार हो गया है। वह हाल में नई दिल्ली में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जापान के ताकुतो ओटोगुरो से हार गए थे। 
 
उन्होंने कहा, ‘मेरे लेग डिफेन्स में काफी सुधार है। उसने (ओटोगुरो) फाइनल में मेरे सभी हमलों का अच्छा बचाव किया। मैंने पूर्व में जो भी गलतियां की है उनसे बचकर मुझे ओलंपिक पर ध्यान देना होगा।’
ये भी पढ़ें
नार्मदीय ब्राह्मण ब्लड रिलेशन सोसायटी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर