सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. मध्य प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कोरोना को लेकर विशेष अलर्ट,सरकार ने दिए निर्देश
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 3 मार्च 2020 (20:30 IST)

मध्य प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कोरोना को लेकर विशेष अलर्ट,सरकार ने दिए निर्देश

Corona Virus Alert | मध्य प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कोरोना को लेकर विशेष अलर्ट,सरकार ने दिए निर्देश
दिल्ली से सटे नोएडा में दो स्कूलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के बीच स्कूलों में होली तक छुट्टी होने की खबरों के बाद अब मध्य प्रदेश में सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। कोरोना वायरस से प्रदेश के स्कूली बच्चों को सुरक्षित रखने स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने प्रदेश के सभी कलेक्टर,जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वय को पत्र लिख कर स्कूलों में विद्यार्थियों में कोरोना वायरस से संक्रमण को बचाव को लेकर जागरुकता फैलाने के निर्देश दिए है।
 
कोरोना वायरस से बचाव के तरीके –
 
1-छींकने,खांसने,टॉयले आदि के बाद एंव बीमार व्यक्ति से मिलने ,खाना पकाने अथवा खाना खाने इत्यादि के पहले और बाद में साबुन और पानी से नियमित रुप से हाथ धोएं। 
 
2- छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को रुमाल, टिश्यू या कोहनी से ढंकर कर रखें। 
 
3- खांसी,जुकाम या बुखार से पीड़ित व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। 
 
4-खांसी,जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीप की दशा में तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।
 
5- बुखार या सर्दी जुकाम की दशा में यात्राए टालें।  
 
 
सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में स्टूडेंट्स मे कोरोना वायरस को लेकर विशेष जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाए।