बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. International policy of india

हमारी सफल अंतरराष्ट्रीय नीति...

International Policy
हमारी दक्ष कूटनीति की 
यह सचमुच बड़ी विजय है। 
रूस हो, चीन या अमेरिका सभी से 
हमारे संबंधों में समन्वय है।।

ईरान, यूएई, सऊदी, इसराइल 
सबसे अच्छे हैं संबंध हमारे। 
उनके आपसी मतभेदों के बावजूद,
हमारे तो निकट हैं ये सारे।।

मोदी की निष्कपटता, सहजता,
सचमुच सबको भाई है। 
राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा के हर वक्तव्य में भी 
उसी आत्मीयता की गहराई है।।

चारों ओर से आती मित्रता की बयारें,
निश्चय एक बड़ा योगदान करेंगी। 
ये अंतरराष्ट्रीय अनुकूलताएं हमारी 
विकास यात्रा को बहुत आसान करेगी।।