रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. America can seal Mexico border after 1st death
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मार्च 2020 (08:48 IST)

अमेरिका में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत, सील कर सकता है मेक्सिको सीमा

अमेरिका में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत, सील कर सकता है मेक्सिको सीमा - America can seal Mexico border after 1st death
लॉस एंजिलिस। अमेरिका में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पहले चार मामलों का पता चलने के बाद वशिंगटन राज्य में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।
 
यह घटना किंग काउंटी की है, जो राज्य का सबसे अधिक की आबादी वाला क्षेत्र है, जिसकी आबादी 700,000 से अधिक है। पीड़ित की तुरंत पहचान नहीं हो पाई है।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार मेक्सिको के साथ लगने वाली सीमा को बंद करने पर विचार कर रही है। 
 
ट्रंप ने कोरोना वायरस के निपटान को लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम दक्षिण सीमा को बंद करने पर विचार कर रहे है और बेहद मजबूती से इस बारे में सोच रहे है।'
 
कीरो टीवी चैनल के मुताबिक़ स्वास्थ्य अधिकारीयों ने एक बयान जारी कर बताया कि देश में कोरोना वायरस के और मामले सामने आए है और शुक्रवार को दो लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
 
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले वर्ष दिसंबर में चीन के वुहान शहर में आया था जिसके बाद से यह विश्व के कई देशों में फैल गया है और धीरे-धीरे महामारी का रूप लेता जा रहा है। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,870 हो गई है और यह वायरस अबतक विश्व के 50 से अधिक देशों में फैल चुका है। 
 
ये भी पढ़ें
OMG, बाल आश्रय गृह में 7 बच्चों को कुर्सी से पीटा, 2 अधिकारी गिरफ्तार