मुंबई के अंधेरी की बहुमंजिला इमारत में आग, चारों ओर धुआं ही धुआं
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अंधेरी इलाके में शुक्रवार को एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आग रोल्टा कंपनी के दफ्तर में लगी। घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी 8 गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
आग की इस घटना के बाद आसपास धुआं ही धुआं देखा गया। समाचार मिलने तक आग बुझाने की कार्रवाई जारी थी।
जिस इमारत में आग लगी है वह MIDC के रोल्टा टेक्नोलॉजी पार्क में स्थित है। बताया जा रहा है कि आग दूसरी मंजिल के सर्वर रूम में लगी थी।