बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bus collided with Truck on Agra lucknow express way
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (09:00 IST)

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक से टकराई स्लीपर बस, 13 की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक से टकराई स्लीपर बस, 13 की मौत - Bus collided with Truck on Agra lucknow express way
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 13 यात्रियों की मौत हो गई और 2 दर्जन से भी अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों का उपचार सैफई के पीजीआई में चल रहा है।
 
 
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर कोच बस नगला खंगर के पास आगे चल रहे ट्राला में अनियंत्रित होकर पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी बस पूरी तरह घूम कर डिवाइडर से भी जा टकराई बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।
 
आनन-फानन में एक घायल ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस को काट के घायलों को बाहर निकाला जा सका।
 
हादसे की जानकारी होते ही मौके पर एसएसपी सचिंद्र पटेल के साथ अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए घटना को लेकर एसएसपी ने कहा कि हादसे में घायल यात्रियों को उपचार के लिए भेजा रहा है हादसे में कुछ लोगों की मौत भी हो गई है।
 
घटना को लेकर डॉ.विश्व दीपक, चिकित्सा अधिकारी, सैफई ने बताया कि कम से कम 31 घायल रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 13 को मृत लाया गया था। घायलों को हर संभव मदद दी जा रही है।
ये भी पढ़ें
हाफिज सईद को 11 साल की सजा, अमेरिका ने दिया बड़ा बयान