महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के पौत्र की सड़क हादसे में मौत
जौनपुर। उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के लाइन बाजार क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के पौत्र की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतक की पहचान सुशील सिंह (32) के तौर पर की गई है, जो महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के भतीजे श्याम राज सिंह का पुत्र है।
उन्होंने बताया कि सुशील सोमवार रात बाइक से रामदयाल गंज से अपने घर सहोदरपुर आ रहे थे कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
गौरतलब है कि कुछ दिनों कृपाशंकर सिंह के भतीजे धर्मराज सिंह का निधन हुआ था। 8 फरवरी को उनका शुद्धक तथा 10 फरवरी को उनकी 13वीं है।