रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. maharashtra maleagaon bus falls in well passengers injured
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (22:59 IST)

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, बस-ऑटो रिक्शा की टक्कर में 20 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, बस-ऑटो रिक्शा की टक्कर में 20 लोगों की मौत - maharashtra maleagaon bus falls in well passengers injured
मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित कुएं में गिर गईं।
 
एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी महाराष्ट्र के जिले में मालेगांव-देओला सड़क पर मेशी फाटा पर शाम करीब 4 बजे हुई दुर्घटना में 18 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।
 
उन्होंने बताया कि सवारियों से खचाखच भरी राज्य परिवहन की बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में अधिकतर घायल बस की सवारियां हैं।
 
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बस ऑटो को घसीटकर सड़क किनारे स्थित कुएं में ले गई और दोनों गाड़ियां कुएं में गिर गईं।
 
नासिक ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि कुएं में से कम से कम 20 शवों को निकाला गया है और घायलों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
 
उन्होंने बताया कि हम पंपों की मदद से कुएं से पानी निकाल रहे हैं ताकि यह देख सकें कि क्या और मुसाफिर अब भी कीचड़ में फंसे हुए हैं?
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस धुले जिले से नासिक के कल्याण जा रही थी, जबकि ऑटो विपरीत दिशा से आ रहा था। पुलिस ने बताया कि बस को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है।
 
इस बीच एमएसआरटीसी ने देर शाम जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस घटना के लिए पहली नजर में चालक की गलती लगती है। अभी यह साफ नहीं है कि मृतकों में बस चालक शामिल है या नहीं।
 
परिवहन मंत्री और एमएसआरटीसी के अध्यक्ष अनिल परब ने दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवज़ा देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च एमएसआरटीसी उठाएगा।
ये भी पढ़ें
Indigo और Air India ने कॉमेडियन कुणाल कामरा पर लगाया बैन