बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. आग की चपेट में थी GST की इमारत, जान की बाजी लगाकर 9वीं मंजिल पर चढ़कर तिरंगे को जलने से बचाया
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (08:55 IST)

आग की चपेट में थी GST की इमारत, जान की बाजी लगाकर 9वीं मंजिल पर चढ़कर तिरंगे को जलने से बचाया

kunal jadhav | आग की चपेट में थी GST की इमारत, जान की बाजी लगाकर 9वीं मंजिल पर चढ़कर तिरंगे को जलने से बचाया
मुंबई। जीएसटी भवन के कर्मचारी कुणाल जाधव ने बहादुरी और देशभक्ति की शानदार मिसाल पेश करते हुए सोमवार को आग की चपेट में आई एक इमारत की नौवीं मंजिल पर चढ़कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को जलने से बचा लिया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जाधव के इस साहसिक कदम के लिए बुधवार को उन्हें सम्मानित किया। बहुमंजिला इमारत में सोमवार की दोपहर आग लगने के बाद जब बचाव अभियान चल रहा था, उस वक्त जाधव दक्षिण मुंबई में जीएसटी भवन के भूतल पर थे।
 
जब उन्हें पता चला कि इमारत पर तिरंगा अभी भी लगा हुआ है तो वे अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए नौवीं मंजिल पर पहुंच गए और उन्होंने आग लगने से ध्वज को बचा लिया। पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने जाधव के इस साहसिक कदम के बारे में जानने के बाद एक ट्वीट कर उनकी प्रशंसा की थी।
ये भी पढ़ें
दुनिया को Cut-Copy-Paste का जुगाड़ देने वाले साइंटिस्ट लैरी टेस्लर का निधन