बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. पंजाब में चलती स्‍कूल वैन में लगी आग, 4 बच्‍चों की मौत, 8 को सुरक्षित निकाला
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (18:35 IST)

पंजाब में चलती स्‍कूल वैन में लगी आग, 4 बच्‍चों की मौत, 8 को सुरक्षित निकाला

School van | पंजाब में चलती स्‍कूल वैन में लगी आग, 4 बच्‍चों की मौत, 8 को सुरक्षित निकाला
सांकेतिक फोटो
संगरूर। यहां के लौंगोवाल क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। स्‍कूली बच्‍चों को घर छोड़ने जा रही एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई। खबरों के अनुसार, इस घटना में 4 बच्‍चों की जलकर मौत हो गई। जबकि 8 बच्‍चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वैन में करीब 12 बच्चे सवार थे।

खबरों के मुताबिक, यहां के लौंगोवाल में एक निजी स्कूल की वैन छुट्टी होने के बाद बच्‍चों को लेकर उनके घर की ओर जा रही थी। इसी बीच कुछ ही दूरी पर उसमें आग लग गई। जब गाड़ी में आग लगी तो वैन में तैनात स्‍टाफ ने बच्‍चों को निकालना शुरू किया, लेकिन देखते-देखते आग तेजी से फैल गई, जिसमें 4 बच्‍चों को नहीं बचाया जा सका और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि 8 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

वैन में करीब 12 बच्चे सवार थे। जिन 4 बच्चियों की मौत हुई, उनकी उम्र 4 से 6 साल के बीच बताई जा रही है। 3 बच्‍चों को लौंगोवाल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा लोंगोवाल-सिदसामचार रोड पर हुआ। पुलिस ने स्कूल के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। हालां‍कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें
अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में पूंजी बाजार का होगा महत्वपूर्ण योगदान