सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief Minister Yogi Adityanath mourns the death of the schoolgirl
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (22:46 IST)

छात्रा की मौत पर योगी ने जताया शोक, ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

छात्रा की मौत पर योगी ने जताया शोक, ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश - Chief Minister Yogi Adityanath mourns the death of the schoolgirl
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में स्कूली बच्चों की एक टैक्सी पलटने से एक छात्रा की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतक छात्रा के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए बच्चों का समुचित उपचार कराने और टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के गांव सारंग छपरा के समीप मदनपुर-खड्डा मार्ग पर शनिवार को ऑक्सफोर्ड चिल्ड्रन एकेडमी जखिनिया की स्कूल वैन पलट गई।

वैन में सवार 10 वर्षीय छात्रा प्रतिभा की दबकर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वैन को सीधा कर बच्ची को बाहर निकाला। वैन में आधा दर्जन बच्चे सवार थे, जो बाल-बाल बच गए।