शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 15 children died in a fire in an orphanage in Haiti
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (09:47 IST)

हैती में अनाथालय में आग लगने से 15 बच्चों की मौत

हैती में अनाथालय में आग लगने से 15 बच्चों की मौत - 15 children died in a fire in an orphanage in Haiti
पोर्ट-ओ-प्रिंस। कैरिबियन देश हैती की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस के पास एक इलाके में बने अनाथालय में आग लगने से कम से कम 15 बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक स्थानीय न्यायाधीश रायमोंडे जीन एंटोनी ने बताया कि यह हादसा गुरुवार रात को हुआ जिसमें 2 बच्चों की पूरी तरह से आग में झुलसने के कारण मौत हो गई जबकि 13 बच्चों की मौत धुएं में दम घुटने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि अन्य घायल बच्चों की हालत बेहद गंभीर है जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
न्यायाधीश के अनुसार आग इमारत के पहले माले से फैलते हुए मुख्य कमरे तक पहुंच गई जिसके बाद अन्य कमरों तक भी फैल गई। कई बच्चों के कमरे दूसरे माले पर थे, जहां धुएं के पहुंचने के कारण बच्चे ज्यादा प्रभावित हुए।
 
जानकारी की मुताबिक अनाथालय राजधानी से 10 किलोमीटर की दूरी पर केसकॉफ इलाके में स्थित है जिसमें 66 बच्चों की रहने की व्यवस्था है।
ये भी पढ़ें
कश्मीर पर तुर्की राष्‍ट्रपति के बयान से भारत नाराज, आंतरिक मामलों में दखल नहीं देने की चेतावनी