छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, हथियार और अन्य सामान बरामद
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 1 नक्सली को ढेर कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुमालपाड़ गांव के करीब सुरक्षाबलों (security forces) ने 1 नक्सली को ढेर कर दिया।
उन्होंने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर सुरक्षाबलों को रवाना किया गया था। दल में जिला बल, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) तथा 'बस्तर फाइटर' के जवान शामिल थे। दल जब तुमालपाड़ गांव के करीब था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी फिर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां 1 नक्सली का शव, हथियार और अन्य सामान मिला। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली की शिनाख्त की जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta