बुधवार, 1 अक्टूबर 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: मुजफ्फरनगर , गुरुवार, 28 जुलाई 2011 (13:15 IST)

पुलिसकर्मी की सतर्कता से टला ट्रेन हादसा

ट्रेन हादसा
दिल्ली-अंबाला प्रखंड के बजहेड़ी में रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रेन के गुजरने के बाद एक पुलिस कर्मी ने देखा कि बजहेड़ी में रेलवे लेवल क्रॉसिंग खुली हुई थी और कांवड़िए वहां से गुजरने वाले थे। उसी दौरान एक अन्य ट्रेन वहां से गुजरने वाली थी।

पुलिस कर्मी ने तत्काल कांवड़ियों को रोका और देहरादून से दिल्ली आ रही ट्रेन वहां से गुजरी। पुलिस कर्मी की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

इस बीच, बामनहेड़ी रेलवे स्टेशन के सहायक अधीक्षक सचिन कुमार को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। (भाषा)