शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. NRI dead
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (15:38 IST)

भारतीय अमेरिकी मकान मालिक की न्यू यॉर्क में मौत

भारतीय अमेरिकी मकान मालिक की न्यू यॉर्क में मौत - NRI dead
न्यू यॉर्क:  यहां ओजोन पार्क के पड़ोस में एक मकान के 68 वर्षीय मालिक की 24 सितंबर की सुबह मौत हो गई। जब उनके घर में एक पांच अलार्म वाली आग भड़क उठी थी। 
 
मौके पर अग्निशामक करीब एक घंटा बाद पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पा लिया। लेकिन उन्होंने इमारत के तहखाने में मोहिन्वी सिंह का शव पाया। पड़ोसियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जब सिंह नीचे तहखाने में बिजली की आपूर्ति बाधित होने का कारण जानने के लिए गए तो वहां फंसकर रह गए। अधिकारियों का कहना है कि आग का कारण कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं थी। 
 
मोहिन्वी के दामाद रमन देओल का कहना है कि आग तड़के 2:30 बजे के आसपास देखी गई थी। उनके बेटे बेलकर्ण सिंह जब अपने पिता को देखने के लिए तहखाने में देखने गया तो उसने उन्हें वहां नहीं पाया। इस आशय की जानकारी वेबसाइट व्यूज हैडलाइंस में दी गई है।
 
विदित हो कि सिंह और उनका परिवार इमारत के पहले तल पर रहता था। न्यू यॉर्क पोस्ट ने बताया कि इमारत में तीन एक दूसरे असंबंधित सिख परिवार भी रहते थे। जब तहखाने से धुंआ उठता देखा गया, उस समय तीन बहनें और दो बच्चे भी इमारत में फंसे हुए थे लेकिन इन्हें फायर फाइटर्स ने सुरक्षित निकाल लिया हालांकि प्रत्येक को हल्की चोटें आई हैं। 
 
साकीचान लिलकोमार, 64 वर्षीय ने न्यू यॉर्क पोस्ट को बताया कि 'वहां पर छह बच्चे रह रहे थे। सबसे छोटे बच्चे को दादी हमेशा अपने साथ रखती थी। भगवान का शुक्र है कि सभी बाहर निकलने में सफल हुए हैं। सभी बहुत अच्छे लोग हैं।'  
 
पंजाब के प्रवासी सिंह टैक्सी चलाया करते थे। मीडिया रिपोर्ट्‍स के अनुसार उन्होंने अपने कई संबंधियों को स्पॉंसर किया था जोकि सभी उनके ही पास में रहते थे। 
ये भी पढ़ें
लघुकथा - रक्तदान