1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड 2012-13 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
Written By WD

लाड़ली मीडिया अवॉर्ड 2012-13 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

लैंगिक संवेदनशीलता पर आधारित लेखन होगा सम्मानित

लाड़ली मीडिया अवॉर्ड
FILE
हाल ही में पॉपुलेशन फर्स्ट ने पांचवें लाड़ली मीडिया अवॉर्ड 2012-13 के लिए उत्तर क्षेत्र से प्रविष्टियां आमंत्रित की है। संस्था की निदेशक एएल शारदा, समन्वयक डॉली ठाकोर, कार्यक्रम प्रबंधक रेवती अशोकन तथा समन्वयक माधवीश्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त जानकारी दी। इस अवसर पर 'रोल ऑफ मीडिया एंड जेंडर इशूज' विषय पर एक विचारोत्तेजक सेमिनार का भी आयोजन किया गया।

लाड़ली मीडिया एवं एडवर्टाइजिंग पुरस्कारों की शुरुआत मुंबई में मार्च 2007 से की गई थी। बाद में यह यूएनएफपीए के समर्थन से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाने लगा।

यह पुरस्कार लैंगिक समानता के मुद्दे पर विभिन्न मीडिया द्वारा किए गए सकारात्मक और प्रशंसनीय प्रयासों को सम्मानित करने के लिए स्थापित किए गए हैं।

इनमें प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक माध्यम (टीवी,रेडियो, वेब) में प्रस्तुत न्यूज फीचर्स, लेख, संपादकीय, खोजपरक खबरें तथा विज्ञापन एजेंसी के जिंगल्स व प्रस्तुति आदि शामिल हैं।

प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि है 15 सितंबर 2013। रचनाएं 1 जनवरी 2012 से 30 जून 2013 के बीच प्रकाशित-प्रसारित होना अनिवार्य है। रचनाएं हिन्दी, उर्दू, अंगरेजी व पंजाबी में हो सकती हैं।

हिन्दी व उर्दू की प्रविष्टियां अलका पांडे( 91- 9839369393)लखनऊ, कुमुद सिंह(91- 9926311225) भोपाल, अंगरेजी के लिए माधवीश्री ( 91- 8130841071) तथा पंजाबी के लिए सोहन सिंह रावत(91- 9855174539) को भेजी जा सकती है।