शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 9 दिसंबर 2013 (22:59 IST)

तीन हजार से अधिक निर्दलीय प्रत्याशी हारे

तीन हजार से अधिक निर्दलीय प्रत्याशी हारे -
FILE
नई दिल्ली। तीन हजार से अधिक निर्दलीय उम्मीदवार चार राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और राजस्थान की विधानसभाओं की 589 में से एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुए।

इन राज्यों में चुनाव लड़ने वाले कुल 3043 निर्दलीय उम्मीदवारों में से केवल 12 अपनी सीट जीत सके। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 1091, राजस्थान में 758, दिल्ली में 509 और छत्तीसगढ़ में 685 निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में कूदे थे।

रविवार को घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार, इनमें से राजस्थान में सात, मध्यप्रदेश में तीन तथा छत्तीसगढ़ और दिल्ली में एक-एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और राजस्थान में विधानसभा की क्रमश: 230, 90, 70 और 200 सीटें हैं। हालांकि राजस्थान में 199 सीटों पर चुनाव हुआ था। बसपा प्रत्याशी की मौत के बाद चुरू में चुनाव स्थगित हो गया था।

भाजपा ने तीन राज्यों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में स्पष्ट बहुमत हासिल किया जबकि दिल्ली में वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।

इन चार राज्यों में विधानसभा चुनावों में कुल 4475 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। वर्ष 2008 में इन चार राज्यों में कुल 3164 निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे जिसमें से 18 जीतने में सफल रहे थे। (भाषा)