गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

फैसले के मद्देनजर लखनऊ में कड़ी सुरक्षा

अयोध्या
अयोध्या में रामजन्म भूमि बाबरी मस्जिद स्थल पर मालिकाना हक को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय का निर्णय आने में अब महज एक दिन बचा है और प्रशासन ने किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है।

उच्च न्यायालय परिसर सहित सभी प्रमुख संस्थानों और संवेदनशील नगरों में सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त कर दी गई है।

गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और मुख्यमंत्री मायावती ने कानून एवं व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को पूरी तरह चौकस रहने और अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा व्यवस्था पर करीबी नजर रखने के लिए अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर की रात को हवाई निगरानी की भी व्यवस्था की गई है।

सूत्रों ने बताया है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ पीठ परिसर के भीतर और बाहर केन्द्रीय आरक्षी बलों की अतिरिक्त कंपनियाँ तैनात कर दी गई है और वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों ने परिसर की सघन जाँच कर ली है।

सुरक्षा व्यवस्था पर करीबी नजर रखने के लिए उच्च न्यायालय परिसर के सभी द्वारो पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ क्लोज सर्किट कैमरे लगा दिए गए हैं।

अदालत का फैसला सुनाए जाने के मौके पर मीडिया को अदालत परिसर के आसपास भी जाने की इजाजत नहीं है और अदालत के फैसले की जानकारी देने के लिए जिला कचहरी परिसर पर मीडिया के लिए अलग व्यवस्था की गई है। (भाषा)