मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Z category security for AIMIM leader Asaduddin Owaisi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (12:29 IST)

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को Z श्रेणी की सुरक्षा, यूपी में कार पर चली थीं गोलियां

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को Z श्रेणी की सुरक्षा, यूपी में कार पर चली थीं गोलियां - Z category security for AIMIM leader Asaduddin Owaisi
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्रमुख मुस्लिम नेता एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो द्वारा ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ओवैसी की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीआरपीएफ कमांडो तैनात रहेंगे। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय हापुड़ में उनकी कार पर कथित रूप से गोली चलाए जाने की घटना के एक दिन बाद आया है। ओवैसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट रहे थे।
 
ओवैसी ने निर्वाचन आयोग से घटना की स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा था कि इस घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें
गोरखपुर में योगी के नामांकन में BJP का शक्ति प्रदर्शन, अमित शाह ने 300 पार का नारा किया बुलंद, सपा का अब तक वॉकओवर