• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. YouTube removed 19 lakh videos from Indian channels
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अगस्त 2023 (19:08 IST)

YouTube का कड़ा फैसला, भारतीय चैनलों से हटाए 19 लाख वीडियो

YouTube का कड़ा फैसला, भारतीय चैनलों से हटाए 19 लाख वीडियो - YouTube removed 19 lakh videos from Indian channels
YouTube's Tough Decision : लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग मंच यूट्यूब (YouTube) ने इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भारत में सामुदायिक मानदंडों के उल्लंघन पर 19 लाख से अधिक वीडियो हटा दिए थे। यूट्यूब ने वैश्विक स्तर पर 64.8 लाख से अधिक वीडियो हटाए थे। इनमें 19 लाख से अधिक वीडियो भारत के ही रहे। यह आंकड़ा किसी भी अन्य देश में मंच से हटाए गए वीडियो के मुकाबले अधिक है। 
 
यूट्यूब की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समीक्षाधीन तिमाही में यूट्यूब ने वैश्विक स्तर पर सामुदायिक मानदंडों का उल्लंघन करने पर 64.8 लाख से अधिक वीडियो हटाए थे। इनमें 19 लाख से अधिक वीडियो भारत के ही रहे।
 
यूट्यूब की सामुदायिक दिशानिर्देश प्रवर्तन रिपोर्ट से यह जानकारी मिलती है कि वीडियो स्ट्रीमिंग मंच को किस तरह की शिकायतें मिलीं और उसने उन पर क्या कार्रवाई की। यूट्यूब ने भारत में शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जनवरी-मार्च 2023 के दौरान 19 लाख से अधिक वीडियो हटा दिए।
 
इसकी तुलना में अमेरिका में 6.54 लाख वीडियो, रूस में 4.91 लाख वीडियो और ब्राजील में 4.49 लाख वीडियो हटाए गए। यूट्यूब ने कहा, हम मशीन लर्निंग और समीक्षकों दोनों का इस्तेमाल करके अपने सामुदायिक दिशानिर्देशों को लागू करते हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
गाजियाबाद में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या