YouTube पर 500 सब्सक्राइर्ब्स वाले चैनल भी कर सकेंगे कमाई, लॉन्च हुआ नया प्रोग्राम
YouTube Big Monetization Update : वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (youtube) ने घोषणा की है कि वह YouTube Partner Program (YPP) के लिए पात्रता आवश्यकताओं को कम कर रहा है और छोटे क्रिएटर्स के लिए पेड चैट, टिपिंग, चैनल सदस्यता और खरीदारी सुविधाओं सहित मोनोटाइजेशन के कुछ तरीके भी पेश किए हैं।
द वर्ज में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक नई नीति के साथ वाईपीपी 500 सब्सक्राइबर हासिल करने के बाद क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध होगा, जो कि यूट्यूब की पहले तय की गई शर्त का आधा है।
शॉर्ट वीडियो के लिए बदलाव : 4,000 वैध वॉच आवर्स की बजाय, क्रिएटर्स को मात्र 3000 वॉच आवर्स की जरूरत होगी। इसी तरह एक करोड़ शॉर्ट व्यूज की शर्त को कम करके अब 30 लाख कर दिया गया है। ये आसान शर्ते शुरुआत में यूएस, यूके, कनाडा, ताइवान और दक्षिण कोरिया में लागू होंगी। बाद में यह अन्य देशों के लिए लागू की जाएगी।
रेवेन्यू शेयरिंग में नहीं हुआ बदलाव : कंपनी ने यह भी उल्लेख किया कि राजस्व साझा करने के लिए वाईपीपी नियमों में बदलाव नहीं किया गया है। इसलिए छोटे रचनाकारों को अभी भी विज्ञापन राजस्व से लाभ के लिए अपने दर्शकों का विस्तार करने की आवश्यकता होगी। Edited By : Sudhir Sharma