• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. A platform that is sanely run, Meta hits out at Elon Musk as it introduces Twitter rival
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जून 2023 (19:38 IST)

Elon Musk को लगने वाला है बड़ा झटका, Meta ला रहा Twitter जैसा APP

Elon Musk Twitter
Meta Apps: एलन मस्क (Elon Musk) को मार्क जुकरबर्ग की मेटा (Meta) एक बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है। ट्‍विटर के मुकाबले के लिए मार्क जुकरबर्ग ऐप तैयार कर रहा है। The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक मेटा ट्विटर के इस वैकल्पिक प्लेटफॉर्म के शुरुआती यूजर्स बनने के लिए अमेरिकी टीवी होस्ट ओपरा विन्फ्रे, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और डीजे स्लाइम जैसी बड़ी हस्तियों के साथ बात कर रहा है। 
 
क्या होगा नाम : मीडिया खबरों की मानें तो प्रोजेक्ट को पहले प्रोजेक्ट 92 नाम दिया गया था। अब इसे 'थ्रेड्स' नाम दिया जा सकता है। मेटा कर्मचारियों को हाल ही में ऐप का प्रीव्यू दिखाया गया, जो इंस्टाग्राम पर आधारित होगा। 
ट्विटर जैसा ऐप सैद्धांतिक रूप से नए ऐप के यूजर्स को अपने अकाउंट और फॉलोवर्स को अपने साथ Mastodon और अन्य ऐप पर ले जाने की अनुमति देगा, जो एक्टिविटीपब को सपोर्ट करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार स्टैंडअलोन ऐप इंस्टाग्राम पर आधारित होगा और डीसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्रोटोकॉल 'एक्टिविटीपब' के साथ इंटीग्रेट होगा।  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
सरकार ने लागू की गेहूं पर भंडारण सीमा, 15 साल में पहली बार उठाया ऐसा कदम