• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 14-year-old boy Karen Kazi, who was made software engineer in SpaceX by Elon Musk
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 जून 2023 (11:21 IST)

कौन हैं 14 साल का लड़का कैरन काजी, जिसे एलन मस्क ने बना दिया SpaceX में सॉफ्टवेयर इंजीनियर

Kairan Quazi
Kairan Quazi : 14 साल की उम्र में ज्यादातर बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते हैं या फिर मोबाइल पर गेम खेलते हैं। लेकिन इसी उम्र में कैरन काजी ने ऐसा काम किया है कि एलन मस्क उस पर फिदा हो गए हैं और उसे कंपनी स्पेसएक्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना दिया है। सोशल मीडिया में कैरन काजी की जमकर तारीफ और चर्चा हो रही है।

इस लड़के का नाम कैरन काजी है। जिसकी उम्र सिर्फ 14 साल है। कैरन काजी स्पेसएक्स में सबसे कम उम्र के कर्मचारी हैं। उन्हें एलन मस्क ने हाल ही में अपनी स्टारलिंक इंजीनियरिंग टीम के लिए हायर किया है। कैरन काजी सांता क्लारा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं। काजी ने स्पेस एक्स के साथ अपने नए सफर की घोषणा करते हुए लिंक्डइन प्लेटफॉर्म पर अपना जॉब अपडेट शेयर किया। उन्होंने ‘टेक्निकली चैलेंजिंग फन’ इंटरव्यू प्रोसेस को क्लीयर कर लिया है।

काजी ने कहा कि वह स्टारलिंक इंजीनियरिंग टीम में जल्द शामिल होंगे। जिसे उन्होंने प्लेनेट की सबसे कूलेस्ट कंपनी कहा था। उन्होंने कहा कि स्पेसएक्स उन दुर्लभ कंपनियों में से है जिसने एबिलिटी और मेच्योरिटी के लिए उम्र का पुराना और मनमाना बेंचमार्क नहीं माना। कैरन काजी ने स्पेसएक्स ज्वाइन करने की उपलब्धि की जानकारी ग्रेजुएट होने से ठीक पहले शेयर की है। वह सांता क्लारा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। काजी इस यूनिवर्सिटी से सबसे कम उम्र के ग्रेजुएट होंगे।

बता दें कि काजी 9 साल की उम्र में जब तीसरी कक्षा में थे तो उन्होंने पाया कि स्कूल वर्क उतना चैलेंजिंग नहीं है। इसके बाद उन्होंने Intel Labsa में एआई रिसर्च को-ऑप फेलो के रूप में इंटर्नशिप शुरू की। 11 साल की उम्र में उन्होंने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लिया।

उन्होंने साइबर इंटेलिजेंस फर्म Blackbird.AI में भी मशीन लर्निंग इंटर्न के रूप में चार महीने काम किया है। कैरन काजी को खाली वक्त में असेसन्स क्रीड सीरीज जैसे गेम खेलना और फिलिप के डिक के लिखे साइंस फिक्शन, जर्नलिस्ट माइकल लुईस के काम को पढ़ना पसंद है, जो कि फाइनेंशियल क्राइसिस में विशेषज्ञता रखते हैं। स्पेसएक्स में इंजीनियर बनने पर सोशल मीडिया में उनकी जमकर तारीफ और चर्चा हो रही है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
शरद पवार को धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार