शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Twitter Introduces New Features In DMs, Will Soon Launch Voice, Video Chat
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 मई 2023 (17:37 IST)

Twitter पर मिलेगी कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग की सुविधा, Elon Musk ने किया ट्विटर यूजर्स को खुश

Twitter पर मिलेगी कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग की सुविधा, Elon Musk ने किया ट्विटर यूजर्स को खुश - Twitter Introduces New Features In DMs, Will Soon Launch Voice, Video Chat
Twitter Introduces New Features : एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐलान किया है कि ट्विटर (Twitter) ऐप पर जल्द ही वॉइस (आवाज) और वीडियो चैट की सुविधा मिलेगी। इससे प्लेटफॉर्म के यूसर्ज फोन नंबर प्रदान किए बिना कहीं भी लोगों से संपर्क कर सकेंगे।
 
मस्क ने ट्वीट किया कि जल्द ही आपके हैंडल से इस प्लेटफॉर्म पर किसी से भी वॉयस और वीडियो चैट होगी ताकि आप दुनिया में कहीं भी लोगों से अपना फोन नंबर दिए बिना बात कर सकेंगे।
 
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ और बिजनेसमैन एलन मस्क ने खुद इसको लेकर ट्वीट किया है। मस्क ने ट्वीट करते हुए प्लेटफॉर्म पर आने वाली कॉल और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सहित नई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी है।
 
मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 अरब डॉलर में ट्विटर का  अधिग्रहण किया था। ट्विटर की स्थापना 2006 में हुई थी और इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में है। 
 
अधिग्रहण के बाद मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी नीति में बदलाव किया। इसके कारण वे काफी विवादों में भी घिरे रहे।  Edited By : Sudhir Sharma