शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp, International Call Cyber Crime
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 मई 2023 (20:01 IST)

WhatsApp पर इन नंबरों से कॉल, मैसेज आने पर सावधान, I4C ने किया अलर्ट

WhatsApp पर इन नंबरों से कॉल, मैसेज आने पर सावधान,  I4C ने किया अलर्ट - WhatsApp, International Call Cyber Crime
अगर आपको WhatsApp पर +254, +84, +63 या अन्य अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिस्ड कॉल, संदेश या कॉल आएं तो रहें सावधान। गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (Indian Cybercrime Coordination Centre) (I4C) द्वारा यह अलर्ट जारी किया जा रहा है ताकि लोग साइबर क्राइम का शिकार न बनें। 
 
एएनआई के मुताबिक विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसे नंबर से मैसेज और‍ मिस कॉल आने पर रिपोर्ट करें और ब्लॉक करें। 
 
एक्सपर्ट्‍स के मुताबिक ऐसे कॉल्स और अलर्ट किसी भी समय असामाजिक तत्वों द्वारा किए या भेजे जाते हैं। सुबह 6 से 7 बजे तक या देर रात तक ऐसे कॉल आ सकते हैं।