सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. WhatsApp user says mic in use while he was asleep
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 मई 2023 (14:45 IST)

सो रहे इंजीनियर का ‘बैकग्राउंड’ में माइक्रोफोन यूज कर रहा था WhatsApp, बवाल

सो रहे इंजीनियर का ‘बैकग्राउंड’ में माइक्रोफोन यूज कर रहा था WhatsApp, बवाल - WhatsApp user says mic in use while he was asleep
WhatsAPP : सो रहे इंजीनियर का ‘बैकग्राउंड’ में माइक्रोफोन यूज कर रहा था WhatsApp। जैसे ही इंजीनियर ने इस मामले में ट्वीट किया, बवाल मच गया। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार स्मार्टफोन के उपयोग में नहीं रहते हुए उसका इस्तेमाल करने वालों के माइक्रोफोन तक सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप की पहुंच होने के दावे की जांच करेगी।
 
मंत्री ने ट्विटर पर लिखा है कि भले ही नया डिजिटल व्यक्तिगत सूचना संरक्षण विधेयक तैयार किया जा रहा हो, सरकार निजी सूचना की गोपनीयता के कथित उल्लंघन की जांच करेगी। यह दावा किया गया कि एक यूजर के माइक्रोफोन में ऐसे समय में व्हाट्सऐप की पहुंच हुई जब वह उपयोगकर्ता सो रहा था।
 
ट्विटर के इंजीनियरिंग विभाग में निदेशक फोड डाबिरी ने शनिवार को कहा था कि यह क्या चल रहा है...व्हाट्सऐप ‘बैकग्राउंड’ में माइक्रोफोन का उपयोग कर रहा था। यह तब हो रहा रहा था, जब मैं सो रहा था और सुबह 6 बजे उठने पर पता चला।’
 
डाबिरी के ट्वीट का जवाब देते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि इस प्रकार का उल्लंघन कतई स्वीकार्य नहीं है। यह गोपनीयता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि हम तुरंत इसकी जांच करेंगे और निजी जानकारी की गोपनीयता के किसी भी उल्लंघन पर कार्रवाई करेंगे। डाबिरी का ट्वीट वायरल हो गया है। इसे 6.5 करोड़ से अधिक बार देखा गया।
 
ये भी पढ़ें
सपा विधायक ने थाने में भाजपा उम्मीदवार के पति से मारपीट की, वीडियो वायरल