• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Twitter locks news agency ANIs account. Heres why
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (18:29 IST)

ANI Twitter Account हुआ ब्लॉक, बताया उम्र संबंधी कारण

ANI Twitter Account हुआ ब्लॉक, बताया उम्र संबंधी कारण - Twitter locks news agency ANIs account. Heres why
नई दिल्ली। ANI Twitter Account लॉक होने की खबर है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रबंधन ने कहा कि एएनआई का ट्विटर हैंडल आयु से संबंधित शर्तें पूरी नहीं करता, इसलिए हैंडल को लॉक किया जा रहा है। इसे लेकर एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने अपने अपने पर्सनल अकाउंट से ट्‍वीट किया है।
उन्होंने मेल का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है। हालांकि एएनआई का हिन्दी ट्‍विटर अकाउंट एक्टिव है। ट्विटर (Twitter) ने एक मेल भेजा है।

इसमें कहा गया है कि समाचार एजेंसी ANI का अकाउंट ब्लॉक किया गया है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के संचालन के लिए न्यूनतम आयु मानदंड को पूरा नहीं करने पर। न्यूज एजेंसी के ट्विटर हैंडल पर 'यह अकाउंट मौजूद नहीं है' मैसेज दिख रहा है।
ये भी पढ़ें
कानपुर देहात में मतदाता की अनोखी पहल, जो राष्ट्रगान सुनाएगा, वो ही वोट पाएगा