गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. How to make faceless youtube channel
Written By

इन AI tools की मदद से बनाएं faceless Youtube Video

Faceless Video
Faceless Youtube Channel
यूट्यूब (youtube) हमारे लिए एक इम्पोर्टेन्ट प्लेटफार्म है जिसमें हर तरह का कंटेंट आपको मौजूद मिलेगा। यूट्यूब के ज़रिए कई लोग फेमस भी हुए हैं फिर चाहे वो भुवन बाम, आशीष चंचलानी या प्राजिकता कोहली क्यों न हो। आजकल हर व्यक्ति यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना चाहता है और आप में से कई लोगों के तो यूट्यूब चैनल भी होंगे। अगर ऐसा नहीं है और आप अपना यूट्यूब चैनल (youube channel) खोलना चाहते हैं तो आप एआई टूल (AI tool) की मदद से अपनी फेसलेस वीडियो (faceless video) बना सकते हैं। इसके लिए आपको किसी कैमरा, रिंग लाइट, ट्राइपोट और यहां तक की स्क्रिप्ट की भी ज़रूरत नहीं है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे बनाएं फेसलेस यूट्यूब वीडियो (faceless youtube video)....
AI tools faceless video

सबसे पहले ChatGPT से स्क्रिप्ट तैयार करें :
ChatGPT काफी फेमस एआई टूल है और आपने इसके बारे में कई बार सुना होगा। इस एआई टूल की मदद से आप अपना टॉपिक और वीडियो की डिस्क्रिप्शन ChatGPT को बताएं। कमांड देने के बाद आपकी स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी, आप चाहे तो अपने अनुसार स्क्रिप्ट को बदल भी सकते हैं। ऐसे करें अपनी स्क्रिप्ट तैयार..
  • वीडियो का टाइटल लें
  • वीडियो का डिस्क्रिप्शन
  • वीडियो की स्क्रिप्ट जो आप वीडियो में बताना चाहते हैं
  • यूट्यूब वीडियो के लिए टैग और कीवर्ड्स
Pictory AI पर अपनी स्क्रिप्ट अपलोड करें:
अब वीडियो बनाने के लिए आप Pictory AI पर जाएं और अपना अकाउंट बनाएं। अगर आप नए यूजर हैं तो आपको फ्री ट्रायल मिलेगा। आप ChatGPT द्वारा बनाई गई स्क्रिप्ट और टाइटल डालें। इसके बाद कुछ मिनट में आपकी वीडियो तैयार हो जाएगी।

TubeBuddy या Canva से thumbnail बनाएं:
इसके बाद अपनी वीडियो का अच्छा सा थंबनेल बनाने के लिए आप अपनी वीडियो का टाइटल TubeBuddy AI पर डाल कर थंबनेल बना सकते हैं। साथ ही आप Canva से भी आसानी से अपना thumbnail तैयार कर सकते हैं।

Youtube Channel पर अपलोड करें:
इसके बाद आप यूट्यूब चैनल पर अपनी वीडियो अपलोड कर सकते हैं। ध्यान रखे कि आपका पहले से यूट्यूब चैनल हो और साथ ही आपके niche के अनुसार ही आपके चैनल का नाम हो।