गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Emergency sos on my phone
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 मई 2023 (16:47 IST)

Emergency SOS: हर महिला को करना चाहिए अपने फ़ोन में ये setting

Emergency SOS: हर महिला को करना चाहिए अपने फ़ोन में ये setting - Emergency sos on my phone
Women safety tips : आज के दौर में हमारी सुरक्षा हमारी खुद की ज़िम्मेदारी है। बढ़ते ज़माने के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी और पॉलिसी के कारण हमारे पास अपनी सुरक्षा के लिए कई साधन है क्योंकि इस दौर में अपराधों की संख्या भी कई गुना तेज़ी से बढ़ रही है। खासकर की इस वर्किंग कल्चर में महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए बहुत सजग होना पड़ता है। इन एडवांस टेक्नोलॉजी में आपका फ़ोन भी शामिल है जिसकी मदद से आप इमरजेंसी के दौरान सिर्फ एक टेप (tap) में अपने घरवालों या दोस्तों को कॉल कर सकते हैं या संदेश भेज सकते हैं। साथ ही आप पुलिस या एम्बुलेंस को भी एक टेप में कॉल कर सकते हैं। सिर्फ महिलाएं नहीं बल्कि हर व्यक्ति को अपने फ़ोन में इस सेटिंग को ज़रूर करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इस सेटिंग को अपने फ़ोन में कर सकते हैं। 
 
कैसे करें अपने फ़ोन में Emergency SOS सेटिंग?
 
लगभग हर एंड्रॉइड 12 और 13 में ये फीचर मौजूद होता है और एपल के फ़ोन में ये फीचर बिल्ट इन रहता है। इन स्टेप के ज़रिए आप अपने मोबाइल में इस फीचर को ऑन कर सकते हैं....
1. अपने मोबाइल की सेटिंग खोलें।

2. इसके बाद आपको 'Safety and Emergency’ नाम से एक विकल्प मिलेगा, उस पर टेप करें।
3. इसके बाद आपको ‘Emergency SOS’ को ऑन कर लेना है।
 
4. इसके बाद आप ‘Emergency information’ विकल्प पर जाएं।
5. इसमें आप अपनी जानकारी डाल सकते हैं।
 
6. साथ ही आप अपने परिवार के सदस्य या किसी दोस्त का कांटेक्ट नंबर भी डाल सकते हैं।
 
7. इसके बाद आप अपने फ़ोन का पावर बटन दवाएं आपको वहां ‘Emergency’ का विकल्प दिखेगा।
 
अपनी सूचना लोगों को कैसे दिखेगी?
 
आपकी सूचना डालने के बाद यदि आप इमरजेंसी के विकल्प पर टेप करते हैं तो कोई भी आपकी लॉक स्क्रीन (lock screen) से उस सूचना को पढ़ सकता है जिसमें आपका नाम, पता, ब्लड ग्रुप, कांटेक्ट नंबर, आदि शामिल होंगे। साथ ही कोई भी उस कांटेक्ट नंबर को बिना फ़ोन अनलॉक किए कॉल कर सकता है।